नई दिल्ली, जून 26 -- विकल्प हेडिंग : पाक की किसी भभकी से नहीं डरते, सिंधु जल समझौते पर कुछ नहीं हो रहा: पाटिल - केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने कहा, चीन अगर पानी रोकेगा तो उस पर भी करेंगे विचार नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने साफ किया है कि भारत सिंधु जल समझौते को लेकर पाकिस्तान की किसी भी गीदड़धमकी से नहीं डरता है। इसे स्थगित करने के बाद अब कोई विचार नहीं हो रहा है। उन्होंने एक सवाल के जबाब में यह भी साफ किया कि अगर चीन की तरफ से पानी रोकने की कोई बात आती है तो उस पर भी विचार किया जाएगा। मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर जल शक्ति मंत्रालय के कामकाज का ब्योरा पेश करने के साथ सीआर पाटिल ने सिंधु जल समझौते और सिंधु बेसिन के पानी को लेकर सीधे तौर पर कोई जबाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इसे स्थगित करने का फैसला भ...