चंडीगढ़, जुलाई 10 -- पंजाब के चीफ मिनिस्टर भगवंत मान ने हरियाणा के साथ चल रहे सतलज यमुना लिंक नहर पर विवाद को लेकर मजेदार सुझाव दिया है। उनका कहना है कि नहर के पानी को लेकर विवाद पूरी तरह से खत्म हो सकता है, यदि इसमें चिनाब नदी का पानी डाल दिया जाए। उनका कहना है कि इससे इतना पानी आ जाएगा कि पंजाब, हरियाणा के साथ ही राजस्थान और मध्य प्रदेश तक की जरूरतें पूरी हो सकेंगी। उन्होंने जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल की ओर से बुलाई मीटिंग के दौरान यह सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि फिलहाल तो हमारे पास एक बूंद पानी भी अतिरिक्त नहीं है, जो हरियाणा या फिर किसी अन्य राज्य को दिया जाए। उन्होंने कहा कि चिनाब नदी के पानी को पंजाब की ओर डायवर्ट करने का काम तेजी से शुरू करना चाहिए। यह पानी आ जाए तो उसे हरियाणा, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों के साथ साझा किया जा सकेगा।...