नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- पाकिस्तान में सिंधी संस्कृति दिवस के मौके पर अलग सिंधुदेश की मांग को लेकर निकाला गया आजादी मार्च चर्चा में आ गया है। हजारों प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और सिंधुदेश आजादी के नारे लगाए हैं। वहीं दूसरी तरफ अवध ओझा ने भाजपा में शामिल होने के सवालों पर प्रतिक्रिया दी है। देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ:सिंधुदेश की मांग को लेकर बवाल, चर्चा में राजनाथ सिंह का बयान, टूटेगा पाकिस्तान? सिंधी संस्कृति दिवस के मौके पर कराची में अलग 'सिंधुदेश' की मांग को लेकर निकाला गया आजादी मार्च निकाला गया। जिये सिंध मुत्तहिदा महाज (JSMM) के नेतृत्व में हजारों प्रदर्शनकारियों ने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' और 'सिंधुदेश आजादी' के नारे लगाए। पुलिस द्वारा रूट बदलने पर भड़की भीड़ ने पथराव और तोड़फोड़ शुरू कर दी, ...