गया, मई 6 -- सिंधुगढ़ थाना क्षेत्र के अजनामा गांव में पुलिस ने एक मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों के घर इश्तेहार चिपकाए। इस संबंध में थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि न्यायालय से मिले आदेश के बाद अजनामां गांव के कुलदीप यादव और मुनिया देवी के घर पर इश्तेहर चिपकाए गए। इस दौरान माइकिंग के जरिए लोगों को बताया गया कि दोनों लोग एक मामले में आरोपी हैं और फरार चल रहे हैं। इस कार्रवाई के बाद भी अगर दोनों आरोपी समर्पण नहीं करते हैं, तो उनके घर पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...