अयोध्या, सितम्बर 16 -- अयोध्या। शहर के सभी सिंधी समाज के मंदिरो मे अयोध्या सहित देश के सिंधी समाज ने महालक्ष्मी का पर्व मनाया। महालक्ष्मी का पर्व सिंधी समाज का महान और प्राचीन पर्व है। यह पर्व श्राद्ध पक्ष में पितरों के निमित्त दान करने की परंपरा है। इस दिन आटे की मीठी रोटी (टिक्की),आटे का हलुवा (सीरा),पूडी,चावल व कई प्रकार की सब्जिया आदि व्यंजन तैयार किए जाते है। भक्त प्रहलाद सेवा समिति के महासचिव ओमप्रकाश ओमी ने बताया कि 16 धागों की डोरी (सगड़ा) बनाया जाता है जिसमे हल्दी लगाकर पीला कर दिया जाता है इसे घर के सभी छोटे बडे सदस्य कलाई मे 16 दिन पूर्व बंधवाते है 16 धागों व 16 गाठो से बने सगड़े को विसर्जित कर रविवार को सिंधी समाज की महिलाओं ने देर शाम आटे के दिए जलाकर मंदिरो मे जाकर मिट्टी से बनी महालक्ष्मी व मिट्टी से बने घोडे की कथा सुन पूज...