गोरखपुर, अप्रैल 25 -- गोरखपुर, निज संवाददाता सिंधी समाज की ओर से 'एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर विचार संगोष्ठी का आयोजन शुक्रवार को जटाशंकर स्थित सिंधी धर्मशाला में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता मौजूद रहे। सिंधी समाज के लोगों ने एक स्वर में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव की अवधारणा का समर्थन किया और इसे देश की राजनीतिक, प्रशासनिक एवं आर्थिक स्थिरता के लिए अत्यंत आवश्यक बताया। महामंत्री देवा केशवानी ने कहा कि एक साथ चुनाव कराने से देश की जनता को बार-बार मतदान के झंझट से मुक्ति मिलेगी और सरकार का आर्थिक बोझ भी कम होगा। इस अवसर पर भीष्म चौधरी, नरेश कच्छनदानी, विक्की कुकरेजा, शरद ललवानी, जय प्रकाश केशवानी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...