मऊ, अगस्त 26 -- मऊ। सिंधी समाज के इष्टदेव भगवान झूलेलाल साईं की शोभायात्रा श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ निकाली। इस दौरान भक्तों के जयघोष से वातावरण भक्तिमय रहा। शोभायात्रा स्व: काशी चंद सिंधी के निवास स्थान से रौजा, सदर, चौक बाजार, सिंधी कॉलोनी, रेलवे फाटक, भीटी स्थित तमसा नदी के पावन तट तक निकाली गई। झांकी में सभी लोग आयो लाल, झूलेलाल, गीत गाते हुए नाचते हुए चल रहे थे। स्वयंसेवी संस्थाओं की तरफ से रास्ते मे जगह जगह जलपान की भी व्यवस्था की गई थी। झांकी की समाप्ति के बाद सिंधी धर्मशाला में भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सेवकराम तानवानी, किशन चंद, अशोक रतनानी, अशोक तानवानी, ओम प्रकाश, दिलीप तानवानी, रोशन रिजवानी, रवि, बाबला तानवानी ,दिलीप सिंधी मनोज सिन्धी, गोल्डी सिंधी, रोशन सिंधी, महेश लालवानी, नेहा, खुशी, राधिका,...