शाहजहांपुर, नवम्बर 10 -- शाहजहांपुर। रायपुर (छत्तीसगढ़) के रहने वाले अमित बघेल द्वारा सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल के संबंध में दिए गए आपत्तिजनक और अपमानजनक वक्तव्य को लेकर शाहजहांपुर के सिंधी समाज में गहरा आक्रोश है। समाज के प्रतिनिधियों ने सोमवार को जिला अधिकारी महोदय को एक ज्ञापन सौंपकर इस बयान की कड़ी निंदा की और बघेल के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में साफ तौर पर कहा गया है कि अमित बघेल के असत्य और असम्मानजनक शब्दों से न केवल सिंधी समाज की भावनाएं आहत हुई हैं, बल्कि पूरे समाज में आक्रोश और असंतोष का माहौल बन गया है। सिंधी समाज ने जिला प्रशासन से हस्तक्षेप करते हुए तीन मुख्य मांगें रखी हैं। समाज का कहना है कि धार्मिक आस्था के केंद्रों पर इस तरह की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समाज ने उम्मीद जताई है कि ज...