गोरखपुर, अगस्त 17 -- गोरखपुर। सिंधी समाज की नवरात्रि का शनिवार को शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों पर भगवान की प्रतिमा स्थापित की गई। सिंधी कॉलोनी हुमायूंपुर में पूज्य झूलेलाल साईं के नवरात्र का शुभारंभ श्रद्धा और उल्लास के साथ हुआ। इस अवसर पर कॉलोनी में भगवान झूलेलाल साईं की मूर्ति की विधिवत स्थापना की गई, जिसके बाद भव्य आरती हुई। आरती कार्यक्रम में सिंधी पंचायत के अध्यक्ष दीवान चंद साधवानी, ज्ञान चंद साधवानी, भूपेन्द्र हिरवानी, रूप चंद समेत काफी श्रद्धालु उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं ने एक स्वर में भगवान झूलेलाल की आरती गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। भक्तों ने झूलेलाल जी से समाज में शांति, समृद्धि और भाईचारे की प्रार्थना की। अगले नौ दिनों तक भजन-कीर्तन, आरती और धार्मिक अनुष्ठानों के साथ मनाया जाएगा। स्थानीय निवासियों में इस...