मथुरा, जुलाई 17 -- मथुरा। सिंधी समाज का 40 दिवसीय चालिहा महोत्सव का शुभारंभ कृष्णा आर्चिड में बुधवार को हुआ। यहां भगवान झूलेलाल का मंदिर सजाकर समाज के लोग 40 दिन तक धार्मिक अनुष्ठान करेंगे। शुभारंभ पर यात्रा निकालकर कलश स्थापना कर पूजा आरती की गई। यहां पर 40 दिन तक व्रत रखने वाले भक्तों ने संकल्प लिया। वहीं अन्य ने दर्शन कर पुण्य कमाया। सभी लोग भगवान झूलेलाल के जयकारों में डूबे दिखे। सिंधी महाराज स्वामी मोहनलाल शर्मा ने कहा कि सिंधप्रांत के शासक मिर्खशाह ने सिंधियों पर धर्म परिवर्तन के लिए अत्याचार किए तो सिंधी समाज ने सिंधु नदी के किनारे प्रार्थना की थी। तब जलदेव ने झूलेलाल भगवान के रूप में दर्शन देकर अवतार लिया। वहीं उस क्रूर शासक से सिंधियों को जुल्म से मुक्त किया। तभी से प्रतिवर्ष चालिहा पर्व श्रद्धाभाव से मनाया जाता है। लाड़ी लोहाणा स...