देवरिया, जुलाई 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के सिंधी मिल कालोनी में फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को दो लोगों को हिरासत में ले लिया। साथ ही फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है। शहर के सिंधी मिल कालोनी के रहने वाले आलोक पटेल का आरोप है कि 27 जुलाई की रात बेटे हर्षित को कुछ लोगों ने फोन कर बुलाया और दरवाजे पर ईंट पत्थर चलाने के साथ ही फायरिंग भी की। इस मामले में पुलिस ने छोटी बभनी निवासी कैफ, अमन, आदर्श सिंह, धीरू, आदित्य गिरि, अमन गिरि व 10 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश दे रही है। कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...