मऊ, अगस्त 7 -- मऊ। नगर क्षेत्र के सिंधी कालोनी से होकर मुंशीपुरा ओवरब्रिज जाने वाला जर्जर मार्ग अबतक दुरुस्त नहीं किया गया है। इसके कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह सड़क मार्ग में गड्ढे होने के कारण लोगों को दुर्घटना का भय भी सताए रहता है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को उठानी पड़ती है। समस्या के बाबत स्थानीय लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और उच्चाधिकारियों को अवगत कराया, बावजूद समस्या का समाधान अबतक नहीं किया जा सका है। बालनिकेतन रेलवे क्रासिंग के पास फाटक बंद होने के बाद जाम से निजात दिलाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में सिंधी कालोनी से होकर मुंशीपुरा ओवरब्रिज तक का चौड़ीकरण किया गया था। लेकिन चौड़ीकरण के कुछ समय के बाद से मार्ग की गिट्टी उखड़ने लगी और रास्ता बदहाल हो गया...