लखनऊ, मार्च 27 -- लखनऊ, संवाददाता। भगवान झूलेलाल जी की जयंती पर सिंधी समाज के कारोबारी अपनी दुकान व प्रतिष्ठान पर आने वाले प्रत्येक ग्राहकों को छूट या गिफ्ट हैम्पर देंगे। गुरुवार को चेटी चंड मेला कमेटी के पदाधिकारियों आशोक मोतियानी, रतन मेघानी, संजय जसवानी, सुरेश छबलानी, मुरली धर आहूजा आदि ने सिंधी समाज के कारोबारियों से 30 मार्च को भगवान झूलेलाल जयंती पर खरीददारों को छूट देने की अपील की है। प्रवक्ता अशोक मोतियानी ने बताया कि सिंधी समाज के लोगों के होटल, रेस्टोरेंट, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि के प्रतिष्ठानों में आम ग्राहकों को यह छूट मिलेगी। उन्होंने बताया कि भगवान झूलेलाल जी की जयंती पर गोमती तट स्थित झूलेलाल वाटिका में मेला, महाआरती और भजन संध्या का भव्य आयोजन किया जाएगा। यहां भगवान झूलेलाल जी की विशाल प्रतिमा आकर्षण का केन्द्र रहेगी। 30...