मेरठ, अगस्त 21 -- बुधवार को एमडीए की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मेरठ-बडौत रोड पर रोहटा ब्लॉक के सिंधावली गांव के सामने अवैध रुप से विकसित की जा रही कॉलोनी पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में एमडीए की टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। कार्रवाई को लेकर अवैध कॉलोनी वालों में हड़कंप मचा हुआ है। मेडा की प्रवर्तन अधिकारी निकेता सिंह ने बताया कि करीब 40 बीघा भूमि पर एमडीए से बिना नक्शा पास कराए प्लाटिंग की जा रही थी। बुधवार इस अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया गया। अवैध कॉलोनी के खिलाफ चल रही ध्वस्तीकरण की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। इस दौरान कंकरखेड़ा थाना पुलिस और मेडा अवर अभियंता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...