बांदा, अप्रैल 21 -- पैलानी, संवाददाता। पैलानी तहसील अंतर्गत सिंधनकला गोशाला, गलौली की गोशाला और गौरीकलां गौशाला का एसडीएम शशिभूषण मिश्र ने निरीक्षण किया। सिंधनकलां गोशाला में वयस्क गोवंश 310 और एक साल से कम अवयस्क गोवंश 20 मिले। यहां गोवंश काफी कमजोर मिले। इस गोशाला में करीब एक माह पहले डीएम जे. रीभा ने औचक निरीक्षण किया था। इसके बाद गलौली गोशाला पहुंचे। यहां पर गोवंश संरक्षण के कोई अभिलेख नहीं मिले। गौरीकलां गोशाला में ग्राम प्रधान राम सजीवन अभिलेखों के साथ उपस्थित मिले। एसडीएम ने गोवंशों की गिनती कराई तो 128 गोवंश वयस्क और एक वर्ष से कम उम्र के दो गोवंश मिले। जबकि रजिस्टर पर 158 गोवंश की उपस्थिति दर्शाई गई थी। पूछने पर ग्राम प्रधान ने बताया कि गोवंश भाग गए हैं। एसडीएम पैलानी ने बताया कि डीएम के निर्देश पर गोशालाओं का निरीक्षण किया जा रह...