गोपालगंज, अगस्त 5 -- थावे, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड की विदेशी टोला पंचायत स्थित शिवस्थान में सावन की अंतिम सोमवारी की रात बाबा सिंदेश्वर नाथ शिव मंदिर में महाभोग का प्रसाद चढ़ाया गया। मौके पर मंदिर को फूल-मालाओं से भव्य रूप से सजाया गया था। मंदिर प्रांगण में कीर्तन का आयोजन किया गया। पूरा मंदिर परिसर 'हर हर महादेव के जयकार से गूंज उठा। प्रसाद का वितरण शिव भक्तों के बीच किया गया। पुजारी राघव गिरि ने बताया कि प्रत्येक वर्ष सावन की अंतिम सोमवारी को महाभोग का प्रसाद चढ़ाया जाता है। मौके पर मंदिर कमेटी अध्यक्ष कृष्णा मांझी, उपाध्यक्ष पासपति प्रसाद, कोषाध्यक्ष आनंद कुमार उर्फ लड्डू, अर्जुन गिरी, धनु गिरी, सुरेंद्र गिरी, भोला चौरसिया, संजय प्रसाद, रंजन यादव व सरपंच विमलेश पांडेय आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...