वाराणसी, मई 22 -- वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बुधवार को भारतीय मातृशक्ति गौरव समिति की ओर से गौरव यात्रा निकाली गई। शहीद उद्यान से भारत माता मंदिर तक यात्रा के दौरान महिलाओं ने कहा कि सिंदूर अब सिर्फ शृंगार नहीं भारत की सुरक्षा की पहचान है। यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने इसमें हिस्सा लिया। भारत माता मंदिर परिसर में सभा के दौरान मुख्य वक्ता एनसीसी बीएचयू की सीनियर गर्ल्स कैडेट श्रुति श्रीवास्तव ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से हमारी सेना ने बता दिया कि हम शांति चाहते हैं लेकिन अगर कोई युद्ध थोपेगा तो विजय हम ही लिखेंगे। भारत में बेटियों को शक्ति का रूप माना गया है। इस मिशन में भारतीय सेना का नेतृत्व कर रही दो बेटियों ने बता दिया कि सिंदूर की ओर आंख उठाने का परिणाम क्या होगा? यात्रा में सबसे आगे भारत माता एवं महारान...