मुरादाबाद, जून 11 -- दिल्ली रोड स्थित श्री सोमनाथ महादेव मंदिर में बुधवार को सिंदूर वाले गणेश जी एवं शनि शिला का प्राण प्रतिष्ठा की गई। आयोजन का शुभारंभ प्रतिमा के स्नान और शृंगार से किया गया। इनके साथ ही मंदिर में विराजमान अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमों का भी स्नान शृंगार किया गया। गणेश प्रतिमा पर सिंदूर लगाकर किया गया। सुबह पूजन के बाद हवन किया गया। हवन में आहुतियां देकर विश्व कल्याण की कामना की गई। मुख्य यजमान विशाल अग्रवाल सपत्नीक एवं डीडी गुप्ता आदि रहे। पूजन एवं हवन पंडित दिनेश तिवारी एवं मंडित मयंक ने कराया। इसके बाद भगवान को भोग लगाकर भंडारा आरंभ किया गया। काफी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण्ण किया। अनुराग गुप्ता,राजू अग्रवाल, पराग कोठीवाल, पवन कोठीवाल, अनिल रस्तोगी, नवीन भाटिया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रह...