नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- हिंदू धर्म में सुहागिन महिलाओं का सिंदूर लगाना अनिवार्य माना जाता है।इसे सुहाग की निशानी कहा जाता है और ज्यादातर महिलाएं डेली बेसिस पर सिंदूर लगाती ही हैं। आजकल डेली नहीं, तो किसी त्यौहार या खास मौके पर महिलाएं अपनी मांग जरूर भर लेती हैं। वैसे क्या आप जानती हैं कि ये दो चुटकी सिंदूर आपके लिए स्टाइल स्टेटमेंट भी बन सकता है? जी हां, सिंदूर लगाने के भी कई अलग-अलग तरीके होते हैं, जो आपका पूरा लुक ही बदल सकते हैं। अगर आप अभी तक वही सिंपल सिंदूर लगाती आई हैं, तो एक बार आपको ये नए स्टाइल जरूर ट्राई करने चाहिए।नई दुल्हन वाला लुक नई-नई शादी हुई है या फिर किसी खास मौके पर पूरा ट्रेडिशनल लुक कैरी कर रही हैं, तो इस तरह का फुल मांग वाला सिंदूर लगा सकती हैं। इसमें बीच की मांग निकलाकर क्राउन सेक्शन से ले कर पूरी पीछे की तरफ तक सि...