छपरा, मई 7 -- मढ़ौरा। एक संवाददाता ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में घुसकर आतंकी अड्डों को ध्वस्त किए जाने पर मढ़ौरा के राजद विधायक व पूर्व मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस कार्रवाई के बाद सेना के शौर्य को सलाम करते है। उन्होंने कहा कि हमेशा से भारतीय सेना देशवासियों को गौरवान्वित करती रही है और आने वाले दिनों में भी भारतीय सेना के पराक्रम और शौर्य की गाथा देश ही नहीं विदेशों में भी बयां की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कश्मीर के पहलगाम में मां-बहनों की सिंदूर को आतंकियों द्वारा मिटाया गया वह असहनीय था। इसका बदला भारतीय सेना ने लेकर देश के करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया है। उन्होंने कहा कि आतंक के खिलाफ किसी भी लड़ाई में उनके नेता और उनकी पार्टी सरकार को अपना समर्थन देती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्ता...