नवादा, मई 8 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पहलगाम आतंकी घटना के दो सप्ताह बाद ही भारतीय सेना द्वारा की गयी सख्त जवाबी कार्रवाई पर प्रमुदित मातृशक्तियों ने कहा, सिंदूर मिटाने वाले खुद मटियामेट हो गए। जय हिन्द। जय हिन्द की सेना। महिलाओं ने कहा कि पाकिस्तानी ठिकाने ध्वस्त कर दिया तो अब पाकिस्तान को भी मिटा दो। भारत द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक पर अपार खुशी जताते हुए शहर की महिलाओं ने हमले का स्वागत किया और भारत को दुनिया भर से आंख मिलाने वाली शक्ति करार दिया। सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सशस्त्र सेना का आभार जताया और कहा कि यह जवाबी कार्रवाई समय की मांग थी। अपने लोगों में विश्वास बढ़ाने और दुश्मन देश को सबक सिखाने के लिए उठाया गया यह कदम एक-एक भारतीय को गर्वित कर गया है। महिलाओं ने एक स्वर में यह स्वीकार किया कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिये...