महाराजगंज, मार्च 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कोल्हुई क्षेत्र की एक युवती की मांग में सिंदूर भर फोटो वायरल करने की धमकी देने के मामले में नया मोड़ आ गया है। युवती के पिता ने पुलिस को लिखित शिकायत कर सिद्धार्थनगर के उसका थाना क्षेत्र के उसी युवक पर लड़की को भगा ले जाने का आरोप लगाया है, जिस पर मांग भरने का आरोप है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ अब आईटी एक्ट के अलावा 137(2)बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओ अरविंद सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...