ग्वालियर, नवम्बर 23 -- ग्वालियर में एक शख्स ने दोस्त की बहन के साथ शादी का वादा कर दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया है। आरोप है कि आरोपी ने पहले पीड़िता से शादी का वादा किया,मांग में सिंदूर भरा और उसका रेप किया। यहीं नहीं उसने आपत्तिजनक वीडियो बनाकर लड़की को धमकाता था और इस बीच उसने कई बार पीड़िता के साथ रेप किया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शहर के हजीरा थाना में चार दिन पहले ही राम नगर गणेश मंदिर के पास रहने वाले 23 वर्षीय गोलू उर्फ विश्वजीत सिंह राजावत पर उसके ही दोस्त की बहन ने मांग भरकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था जिस पर पुलिस ने विश्वजीत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था। कोर्ट में सुनवाई के दौरान आरोपी की ओर से पैरवी करते हुए एडवोकेट अवधेश सिंह भदौरिया ने बताया कि पीड़िता ने पुलिस थाना हजीरा में रिपोर्...