वार्ता, जुलाई 29 -- संसद का मानसून सत्र ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा से गर्म है। पक्ष-विपक्ष इसे लेकर अपना बयान दे रहे हैं। इसी क्रम में सपा सांसद रमाशंकर राजभर ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लोकसभा में कहा कि देश पहलगाम आतंकी हमले के बाद इसके लिए जिम्मेदार आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर नहीं बल्कि ऑपरेशन तंदूर चाहता था। सलेमपुर सांसद ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कराने का अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा यदि सही है तो इसका मतलब है कि हमने सैन्य और कूटनीतिक फैसला लेने की स्वतंत्रता खो दी। उन्होंने आगे कहा कि 22 अप्रैल को हमला होता है, इसके 17 दिन बाद ऑपरेशन सिंदूर चलाया जाता है। देश में इतना गुस्सा था कि वह (आतंकी हमले के) तीसरे दिन ही चाह रहा था कि ऑपरेशन सिंदूर नहीं, बल्कि ऑपरेशन तंदूर चला...