अंबेडकर नगर, अप्रैल 12 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा उदया तिथि में शनिवार को रही। पूर्णिमा तिथि पर भगवान शिव के 11वें रुद्रावतार भगवान हनुमान का जन्मोत्सव मना। जन्मोत्सव पर मंदिरों से लेकर घरों तक में धार्मिक कार्यक्रमों की धूम रही। भगवान हनुमान के जन्मोत्सव पर भंडारों के साथ घरों और मंदिरों में विधि विधान से पूजा के साथ सुंदर कांड का पाठ हुआ। भक्तों ने जनेऊ, सिंदूर और लड्डू चढ़ाकर पूजा अर्चना की। चालीसा पढ़कर और आरती करके मंगल की मनौती मांगी। चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर सुबह से शाम तक हनुमान मंदिरों में भक्तों का मजमा लगा। नगर के पुरानी तहसील के हनुमान मंदिर के साथ नगर के आधा दर्जन मंदिरों में भगवान हनुमान का जन्मोत्सव श्रदाभाव से मनाया गया। पूजा कर भक्तों ने अकाल मौत से मुक्ति की मनौती मांगी। वहीं अधिकांश घरो...