लखीसराय, अक्टूबर 4 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान टीम। दुर्गा पूजा के अवसर पर शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड अभिमन्यु चौक पर अमिय भारत समिति और मुख्य सड़क महावीर स्थान में स्थापित होने वाली भारत माता प्रतिमा पंडाल निकट महिलाओं ने सिंदूर खेला के साथ मां को विदाई दी। महावीर स्थान में गुरुवार और अभिमन्यु चौक पर शुक्रवार को महिलाओं ने सामूहिक रूप से भारत माता की प्रतिमा पर श्रद्धा व भक्ति पूर्वक सिंदूर चढ़ाकर पहले मां की पूजा अर्चना की। पूजन उपरांत मां पर चढ़े सिंदूर को महिलाओं ने प्रसाद के रूप में एक दूसरे के मांग में लगाकर मां दुर्गा से अपने सुहाग की दीर्घायु का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान महिलाओं ने डीजे के माध्यम से बज रहे मधुर भक्ति गीत की मधुर धुन पर जमकर ठुमके लगाए। भारत माता प्रतिमा की विदाई सह सिंदूर खेला कार्यक्रम में महिलाओं का नेतृत्व कर रही...