जामताड़ा, अक्टूबर 3 -- कुंडहित। महादशमी पर गुरुवार को सुहागिन महिलाओ के सिंदूर खेला के साथ ही कुंडहित मुख्यालय सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ दुर्गोत्सव संपन्न हो गया। पूजा सम्पन्न होने के साथ ही मां दुर्गा की प्रतिमाओ विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने नम आंखों से माता को आस्ते बछर आबार होबेक कहते हुए भावभीनी विदाई दी। विसर्जन से पहले प्रखंड क्षेत्र के पूजा पंडालों व दुर्गा मंडपों में महिलाओं ने माता की प्रतिमा को खोइछा भरते हुए सिंदूर खेला के रस्मों को पूरा किया। वृद्ध महिलाओं से लेकर नवविवाहिताओं ने मौके पर एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर और सिंदूर उड़ाकर विजयादशमी की शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि कुंडहित थाना क्षेत्र के 20 तथा बागडेहरी थाना क्षेत्र के 7 दुर्गा मंदिरो में मां दुर्गा की विधिवत पूजा अर्चना संप...