प्रयागराज, अक्टूबर 3 -- प्रयागराज, संवाददाता। शारदीय नवरात्र के दौरान शहर के एक दर्जन से अधिक पूजा पंडालों में आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव का समापन गुरुवार को हुआ। पांच दिवसीय महोत्सव के अंतिम दिन पंडालों में सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान बंगाली समाज के लोगों की आंखें नम रहीं। अंदावा स्थित तालाब में प्रतिमाओं को विसर्जित करने से पहले अगले वर्ष मां से जल्द आने की प्रार्थना भी की गई। अशोक नगर, दरभंगा, शाहगंज, टैगोर टाउन, मीरापुर, शास्त्रीनगर, जार्ज टाउन, सिटी बारवारी, बाई का बाग, कटघर, चांदपुर सलोरी व कटरा सहित सभी कमेटियों के पूजा पंडाल में सुबह बंगाली रीति रिवाज से पुरोहितों ने मां का पूजन कराया। आरती उतारने के बाद प्रतिमाओं के सामने दर्पण विसर्जन के लिए बड़ा सा परात रखा गया। जिसमें गंगाजल व पानी भरकर समाज ...