हजारीबाग, फरवरी 15 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। पूरे भारत में साइबर ठग को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके बावजूद भी साइबर ठग लोगों को ठगने में पीछे नहीं है। ऐसा ही एक मामला हजारीबाग साइबर थाना में पहुंचा है। जहां कोर्रा थाना क्षेत्र के सिंदूर निवासी गोविंद कुमार से टेलीग्राम ऐप के माध्यम से 2 लाख रुपए की ठगी का शिकार बनाया गया है। गोविंद कुमार ने साइबर थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। आवेदन के अनुसार गोविंद कुमार से अच्छा किस्तों में 1 लाख 90 हजार रुपए की ठगी हुई है। जिसमें प्रथम किस्त में 5000 दूसरा 15000 तीसरा चौथा और पांचवा किस्त में 50-50 हजार और छठे किश्त में 20 हजार रुपए की ठगी हुई। ठगी का तरीका: गोविंद कुमार को टेलीग्राम पर एक लिंक आया जिस पर वर्क फ्रॉम होम करने की बात कही गई। गोविंद कुमार ने काम करने के लि...