देवघर, मई 10 -- देवघर। शुक्रवार को जब शहर के व्यस्ततम इलाकों में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया जानने का प्रयास किया गया तो इस दौरान लोगों ने उत्साहित होकर ऑपरेशन सिंदूर को सराहनीय कार्य बताया। पूर्व सैनिक संगठन देवघर के पदाधिकारी प्रवीण कुमार मंडल ने कहा कि भारत सरकार को अगर पूर्व सैनिकों से मदद लेने की जरुरत होती है तो डिस्ट्रिक सोल्जर बोर्ड को लेटर सर्कुलेट किया जाता है। जिसमें यह जिक्र रहता है कि डिस्ट्रिक सोल्जर बोर्ड में जितने पूर्व सैनिक हैं, उसे जल्द से जल्द पत्र दिजिए। लेकिन अभी तक ऐसा कोई प्रोसेस नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि जरुरत होने पर मेन हेडक्वाटर से हर डि्स्ट्रिक को लेटर सर्कुलेट किया जाता है। लेकिन वैसा अभी तक नहीं किया गया है। कहा कि हमलोग पूर्व सैनिक हैं, सरकार के बुलाने पर हमेशा जाने के लिए तैयार रहते ...