छपरा, मई 18 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। पहलगांव हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकियों के विरुद्ध चलाए गए सिंदूर ऑपरेशन व सेना के सम्मान में बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के नेतृत्व में जलालपुर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा सांसद आवास से शुरू होकर महेंद्र मिश्र स्मारक होते हुए प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर पहुंची। तिरंगा यात्रा में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। इस अवसर पर सांसद सीग्रीवाल ने कहा कि आतंकी हमले के विरुद्ध सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमारे सेना के जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया । उन्होंने कहा कि मैं सेना के जवानों और उनके शौर्य का हृदय से सम्मान करता हूं। उन्होंने कहा कि सैनिकों के सम्मान में यह तिरंगा हर गांव एवं बूथ स्तर पर भी निकाली जाएगी। भाजप...