बागेश्वर, मई 11 -- कपकोट। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने शहीद स्मारक स्थल कपकोट में जाकर भारतीय सेना का सफल सिंदूर ऑपरेशन को गौरव का पल बताया। इस ऑपरेशन में शहीद हुए सभी जांबाज सिपाहियों को श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि भारतीय सेवा ने हमेशा हमारा गौरव और सम्मान बढ़ाया है और हमेशा दुश्मन देश को धूल चटाने का काम किया। पहलगाम हमले में हमारे लोगों को धर्म पूछ कर चुन चुन कर मारा गया, उसके बाद देश की सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान पर हमला किया जो बहुत सराहनीय कदम था। पर अचानक जिस प्रकार से अमेरिका के दबाव भारत के प्रधानमंत्री ने यह निर्णय जिसकी हम निंदा करते हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेई पर अमेरिका ने 1971 और कारगिल की लड़ाई में दबाव डालने का प्रयास किया था, लेकिन उन्होंने अमेरिका के दबाव में ना आकर ...