बिजनौर, मई 8 -- भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में ही नहीं पाकिस्तान में संचालित आतंकी अड्डों को एयर स्ट्राइक में तबाह कर 'ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देकर पहलगाम में सिंदूर उजाड़ने वालों को करारा जवाब दिया है। 'ऑपरेशन सिंदूर को लेकर महिला वर्ग से बात की तो उन्होंने कुछ इस तरह अपनी बात रखी। आतंकियों ने कायराना हरकत कर निर्दोषों की हत्या कर जिन्हें विधवा बनाया, भारत के इस मुंहतोड़ जवाब ने उनके कलेजे को ठंडक पहुंचाई है। - सीमा नाथ पाक आतंकियों ने धर्म पूछकर जो लोगों को मारा वो बेहद शर्मनाक और दर्दनाक था। प्रधानमंत्री ने सही कदम उठाया है। - भावना भारद्वाज भारतीय सेना ने सिंदूर उजाड़ने वालों को करारा जवाब देकर पूरे हिन्दुस्तान का सिर गर्व से ऊंचा किया है। सबक जरूरी था। - डा. आभा आत्रेय आतंकवाद को जड़ से खत्म करना जरूरी है। जहां से आतंकियों को पोषण म...