कटिहार, मई 28 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के शौर्य से प्रभावित होकर कुरसेला प्रखंड के बल्थी महेशपुर निवासी संतोष मंडल ने बेटी के जन्म पर उसका नाम सिंदूरी रख दिया। पिछले रविवार को मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा बच्ची का चर्चा करने के बाद मंगलवार को भाजपा नेताओं ने उनके घर पहुंच कर मां पिता को सम्मानित किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय की अगुवाई में एमएलसी अशोक अग्रवाल, पूर्व सांसद निखिल चौधरी, जिला महामंत्री रामनाथ पांडे, महिला जिलाध्यक्ष रीना झा, उपाध्यक्ष शोभा जायसवाल, मुखिया स्वेता राय ने सिंदूरी के मां पिता की सराहना की और कहा कि सिंदूरी का नाम लेते ही लोगों को पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए एयर स्ट्राइक की याद दिलाता रहेगा। मौके पर राघवेन्द्र प्रताप, अरूण मंडल, पवन सिंह, दिन...