चक्रधरपुर, सितम्बर 6 -- बंदगांव, संवाददाता बंदगांव प्रखंड के सुदूरवर्ती सिंदुरीबेड़ा पंचायत के बोंगाबुरु टोला में शुक्रवार को हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 10 टीम ने शिरकत किया। प्रतियोगिता का फाईल बेड़ा उरुडिंग और एस एस नायल इकिर के बीच खेला गया। जिसमें मैच काफी रोमांचक रहा और मैच में दोनों टीमों ने चार-चार गोल बनाये, जिस कारण मैच ड्र हो गया और मैच का फैसला पेनेल्टी शॉट आउट से हुआ। जिसमें बेड़ाउरुडिंग के गोलकीपर समसोन बरला और एस एस नायल इकिर के गोलकीपर अनिल कंडुलना था। पेनेल्टी शॉट में बेडा उरुडिंग की टीम ने चार गोल मारे जबकि एस एस नायल इकिर ने एक गोल किया। इस प्रकार बेड़ा उरुडिंग ने 4-1 से खिताब अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में स्थानीय मुखिया सीमा चांपिया बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थी। उन्होंने सर्वा...