बेगुसराय, दिसम्बर 7 -- बेगूसराय। सिंदूरिया समाज बेगूसराय की ओर से रविवार को गरीब, जरूरतमंद, विधवा एवं दिव्यांग महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 44 सिलाई मशीनों का वितरण सुनैना विवाह भवन में किया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय सिंदूरिया-कैथल वैश्य समाज के राष्ट्रीय मार्गदर्शक मंडल के अध्यक्ष एवं भाजपा बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शशिकांत दास व मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। वक्ताओं ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सिंदुरिया समाज की दिव्यांग, विधवा एवं निस्सहाय महिलाओं को रोजगारोन्मुख सहायता प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाना है। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शशिकांत दास ने कहा कि इस समाज से आजादी के 76 वर्षों के बाद भी पूरे भारत में एक भी व्यक्ति सांसद, विधायक अथवा भारत य...