अररिया, अक्टूबर 5 -- फारबिसगंज में सिंदुरिया बनिया समाज का हुआ भव्य सम्मान समारोह 2026 में होगा पारिवारिक मिलन महोत्सव समाज के विकास, एकता और आत्मनिर्भरता पर दिया गया बल विजय प्रकाश बने जिलाध्यक्ष, फारबिसगंज,निज संवाददाता। सिंदुरिया बनिया/कथ बनिया (कैथल वैश्य) समाज, जिला इकाई द्वारा शनिवार को फारबिसगंज में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी राम प्रकाश प्रसाद ने की। समारोह में समाज के निर्वतमान राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार राज्य व्यवसाय एवं उद्यमी आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार निराला को शॉल, फूल-माला और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाज की एकता, संगठन की मजबूती और भावी दिशा को लेकर विस्तार से विमर्श किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वर्ष 2026 में फारबिसगंज में ...