चतरा, जुलाई 22 -- प्रतापपुर, प्रतिनिधि। प्रतापपुर प्रखंड के अति सुदूरवर्ती गांव सिंदुरिया नदी पर पुल निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से बरसात में आधा दर्जन गांव का आवागमन पुरी तरह प्रभावित हो जाता है। जबकि सिंदुरिया नदी पर पुल निर्माण कार्य को लेकर टेंडर भी हो चुका हैं। गांव वालों ने बताया कि संवेदक द्वारा स्थल पर छावनी बना कर सामग्रियां भी गिराया गया है। उक्त नदी में पुल निर्माण को लेकर डायवर्सन भी होम पाइप डालकर बनाया गया था। परंतु बरसात में अधिक बारिश होने के कारण नदी में लगाया गया होम पाइप भी पानी के बाढ़ में बह गया है। पूरब दिशा से आने वाले गांव बंठा, हेसातू, भंडार, दूंदु सिंदुरिया, और पश्चिम दिशा से पूरब की ओर जाने वाले जिराबार, संग्रामपुर, टंडवाही नारायणपुर, कठौती, लिप्ता, आदि गांव पूरी तरह से बरसात में कट जाता है। इसके अलावा सिंदुरिया...