औरंगाबाद, सितम्बर 1 -- रिसियप थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव से एक युवक को 12 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के जमुआईन गांव निवासी चंदन चौहान के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार चंदन चौहान बाइक पर शराब लेकर जा रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। मौके से बाइक और शराब दोनों जब्त कर लिए गए। थानाध्यक्ष निशा कुमारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...