कुशीनगर, अगस्त 12 -- कुशीनगर। जिले में सिन्दुरिया बनिया व पंसारी जाति से संबंधित शिकायतों के निस्तारण व जाति के सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक, राजनैतिक अध्ययन के लिये आयोग के शोध दल की तीन सदस्यीय टीम 18 से 22 अगस्त तक जिले का भ्रमण कर करेगी। इसमें शोध अधिकारी कृष्ण कुमार, अपर शोध अधिकारी सत्यप्रकाश सिंह व अपर शोध अधिकारी राधेकृष्ण शामिल रहेंगे। यह जानकारी देते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी भरत लाल गोंड ने बताया कि अध्ययन के लिए आ रही टीम के सदस्य सभी तहसीलों, कस्बों व गांवो में सिन्दुरिया, बनिया व पंसारी जाति के परिवारों और उन तहसील, कस्बों, ग्रामों के क्षेत्रीय नायब तहसीलदार, लेखपाल तथा प्रधान के साथ 19 अगस्त को सुबह 11 बजे सर्किट हाउस में बैठक करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...