धनबाद, अक्टूबर 10 -- धनबाद/सिंदरी, हिटी सिंदरी में हर्ल उर्वरक प्रतिष्ठान के बाद अब सेल की ओर से एफसीआईएल से मिली 61 एकड़ भूमि पर 3.5 मिलियन टन क्षमता की वाशरी स्थापना का निर्णय लिया गया है। वाशरी का काम जल्द शुरू किया जाएगा। यानी सिंदरी की आर्थिक गतिविधियां बढेंगी। टासरा प्रोजेक्ट से उत्पादित कोकिंग कोल को उक्त वाशरी में वाश किया जाएगा। इससे सेल के बोकारो स्थित बीएसएल सहित अन्य स्टील प्लांटों को बेहतर गुणवत्ता के कोकिंग कोल की आपूर्ति हो सकेगी। भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के सचिव संदीप पौंड्रिक ने गुरुवार को सेल के महत्वाकांक्षी टासरा परियोजना का भ्रमण कर परियोजना में किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर सेल के महाप्रबंधक टासरा, सिबराम बनर्जी ने विस्तारपूर्वक बताया कि इस परियोजना के विस्तार के प्रथम चरण में 295 एकड़ भूमि क...