धनबाद, अगस्त 21 -- सिंदरी वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर एफसीआई वीएसएस इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन सिंदरी की विशेष बैठक अध्यक्ष सेवा सिंह के आवासीय कार्यालय पर गुरुवार को हुई। इस मौके पर सभी वरिष्ठ नागरिकों के स्वस्थ, दीर्घायु एवं सुखी जीवन की कामना की गई और शुभकामनाएं दी गई। एसोसिएशन अध्यक्ष सेवा सिंह ने इस विशेष बैठक के माध्यम से भारत सरकार से वरिष्ठ नागरिकों के हित में निर्णय लिए जाने का आग्रह करते हैं । उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विशेष आग्रह किया है कि ईपीएप्स 95 के मासिक पेंशन में वृद्धि किया जाए। क्योंकि इसमें आने वाले सभी वरिष्ठ नागरिक ही है। कहा कि पेंशन में वृद्धि के लिए नेशनल एजीटेशन कमिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अशोक रावत द्वारा दिए गए मांग पत्र पर शीघ्र विचार किया जाए और वरिष्ठ नागरिकों के सुखी जीवन के लिए म...