धनबाद, दिसम्बर 29 -- सिंदरी, प्रतिनिधि।युग पुरुषोत्तम श्री श्री ठाकुर अनुकुल चंद्र का 138 वां जन्मोत्सव रविवार को सिंदरी विद्यापति परिसर में मनाया गया। इस महोत्सव का मूल उद्देश्य सतगुरु ठाकुर अनुकुल चंद्र जी द्वारा बताए गए पंच नीति यजन, याजन, इष्ट वृति, शास्त्वेनी और सदाचार का पालन कर जीवन को मंगल के पथ पर चलाना है। कार्यक्रम में उषा कीर्तन, धर्म सभा, मातृ सम्मेलन और गीतांजलि के आयोजन से पूरा परिसर आनंदमय हो गया। सभी भक्तों के लिए दोपहर में प्रसाद और दीक्षा की व्यवस्था रही। इस बार कार्यक्रम में इष्ट वृति ऑनलाइन भेजने की सुविधा दी गई। इस धार्मिक अनुष्ठान के लिए उपस्थित ऋतिक, अशिम भट्टाचार्जी, डॉ रश्मि रंजन दास धनबाद, डॉ कृतिसुंदर लाल, डॉ नारायण चंद्र महतो, सुभाष चंद्र रक्षित, आरवी चौधरी, रमेश कालिंदी की विशेष भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान...