धनबाद, नवम्बर 5 -- सिंदरी। गोशाला ओपी क्षेत्र के पेट्रोल पंप से मंगलवार को 20 रुपए का पेट्रोल लेकर बड़ी नोट देने पर दो युवकों में बहस के कुछ देर बाद दो गुटों में मारपीट हो गई। एक पक्ष के नूतनडीह निवासी सत्यनारायण तिवारी के पुत्र प्रत्यक्ष तिवारी ने केशव गोयल सहित अन्य कई युवकों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए ओपी में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं दूसरे पक्ष ने भाजपा नेता संजु महतो व अन्य छह नामजद और 30-40 अज्ञात युवकों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। कांड्रा के सपन मंडल की पत्नी शिवानी मंडल ने पुलिस को दी गई शिकायत में संजु महतो, कुणाल राज, पंकज सहित अन्य 30-40 अज्ञात युवकों पर घर में घुसकर गाली ग्लौज और मारपीट करने का आरोप लगाया है। गोशाला ओपी प्रभारी रवि सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष से आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है। जांच करन...