रांची, सितम्बर 12 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की प्रखंड के सिंदरी पंचायत भवन में नारी शक्ति आजीविका संकुल संगठन सिंदरी की आम सभा आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सुशीला देवी ने की। सभा में सभी महिला समूहों के आय-व्यय पर विस्तृत चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि महिला समूह समय-समय पर गांवों का दौरा कर महिलाओं को जागरूक करेंगे और स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि मनोज मंडल मौजूद रहे। इस मौके पर सिंदरी ग्राम प्रधान पांडु मुंडा, ग्रामीण बैंक के मैनेजर, जेएसएलपीएस के बीपीएम चंदन कुमार, बीआरपी, सीसी एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं। महिलाओं ने संगठन के माध्यम से आर्थिक सशक्तिकरण के लिए अधिक सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...