धनबाद, जनवरी 28 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। सिंदरी में सोमवार को 77 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। हर्ल के प्रशासनिक भवन में आयोजित समारोह में बिजनेस यूनिट हेड गौतम माजी ने ध्वजारोहन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर्ल ने अपने निर्माण अवधि से अब तक 37 लाख मीट्रिक टन टन यूरिया का उत्पादन कर देश की कृषि क्षेत्र में अपना योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में 11 लाख मीट्रिक टन यूरिया का उत्पादन हुआ है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 75 हजार मीट्रिक टन ज्यादा है। उन्होंने बताया कि एचयूआरएल सिंदरी अपने सीएसआर फंड से विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाकर जरूरतमंदों की मदद कर रहा है। कल्याण केंद्र ग्राउंड में आयोजित समारोह में एफसीआई के ओएसडी सुरेंद्र सिंह शेखावत ने ध्वजारोहन किया। अदानी एसीसी क्लब ग्राउंड में प्लांट मैनेजर पुष्पराज सिंह ...