धनबाद, जनवरी 12 -- सिंदरी, प्रतिनिधि सिंदरी बचाओ संघर्ष मोर्चा ने बिरसा समिति परिसर में रविवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन के चित्र पर माल्यार्पण किया। मौके पर वक्ताओं ने जल, जंगल, जमीन बचाने के लिए संघर्ष तेज करने का आह्वान किया गया। मोर्चा के संयोजक राजीव मुखर्जी ने कहा कि आज दलित वंचित आदिवासी और सर्वहारा वर्ग के उत्थान के लिए संघर्ष का संकल्प लेने का दिन है। मौके पर विमल कुमार रवानी, सुरेश प्रसाद, राजू पांडेय, प्रशांत दूबे, सुरेश राउत, अशोक महतो ने भी विचार रखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...