धनबाद, दिसम्बर 25 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद रेल मंडल के सिंदरी मार्शलिंग और सिंदरी टाउन के बीच दो किलोमीटर रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया गया है। मार्शलिंग यार्ड में ट्रेन रखने की क्षमता बढ़ाने के लिए भी कई रेल पटरी बिछाई गई हैं। 26 दिसंबर को पूर्वी क्षेत्र के सीआरएस गुरु प्रकाश सिंदरी मार्शलिंग से सिंदरी टाउन के बीच बिछाए गए रेल पटरी का निरीक्षण करेंगे। सीआरएस के निरीक्षण को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे के कई अधिकारी 26 दिसंबर की सुबह धनबाद पहुंच रहे हैं। सीआरएस कोलकाता से विशेष ट्रेन से सुबह 10 बजे धनबाद पहुंचेंगे। वे अधिकारियों की टीम के साथ धनबाद से सिंदरी मार्शलिंग जाएंगे। मार्शलिंग के पैनल रूम का निरीक्षण करते हुए सीआरएस मोटर ट्रॉली से मार्शलिंग से सिंदरी टाउन तक बिछी रेल पटरी, ब्रिज और कर्व आदि को देखेंगे। सीआरएस निरीक्षण के बाद म...