धनबाद, दिसम्बर 26 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता लोडिंग में सहूलियत के लिए सिंदरी मार्शलिंग से सिंदरी टाउन के बीच रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया गया है। 26 दिसंबर को पूर्वी क्षेत्र के सीआरएस गुरु प्रकाश सिंदरी मार्शलिंग से सिंदरी टाउन के बीच बिछाए गए दो किलोमीटर रेल पटरी का निरीक्षण करेंगे। सीआरएस की हरी झंडी मिलते ही धनबाद रेल मंडल में लोडिंग की रफ्तार और बढ़ जाएगी। इस रेलखंड के दोहरीकरण के साथ-साथ सिंदरी माशर्लिंग में भी ट्रैक क्षमता में इजाफा किया गया था। इससे भी सीमेंट और कोयले की लोडिंग पर सकारात्मक असर पड़ेगा। मार्शलिंग यार्ड में ट्रेनों की खाली रेक रखने में भी सहूलियत होगी। सीआरएस के साथ धनबाद डीआरएम अखिलेश मिश्र और डिवीजन के अन्य रेल अधिकारियों की टीम भी सुबह 10.15 बजे धनबाद स्टेशन से स्पेशल ट्रेन से सिंदरी मार्शलिंग रवाना होगी।

हिंदी हि...