गढ़वा, मार्च 10 -- बड़गड़, प्रतिनिधि । प्रखंड अंतर्गत बांड़ी खजुरी गांव स्थित सिंदरी पहाड़ तीर्थ यात्रा में रविवार को हजारों ईसाई धर्मावलंबी शामिल हुये । मुख्य मार्ग से लगभग चार किलोमीटर दूर सिंदरी पहाड़ के चोटी पर स्थापित क्रूस के समीप विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। डाल्टनगंज धर्मप्रान्त के सभी पारिश के आशा के तीर्थयात्री जुबिली वर्ष 2025 के मौके पर क्रूस मार्ग की साधना करने के लिए लगभग चार किलोमीटर पैदल पहाड़ चढ़ कर प्रखंड स्थित सिंदरी पहाड़ में एकत्रित हुए। इस जुबिली में 16 पलियों के लगभग आठ हजार तीर्थयात्री शामिल हुए। इस पवित्र मौके पर अन्य धर्मप्रांत के तीर्थयात्री भी शामिल हुए । पवित्र सिंदरी पहाड़ पर इस चालीसा काल में मिस्सा पूजा के दौरान डाल्टनगंज धर्माध्यक्ष विशप थ्योडोर मस्कारेनस ने कई महत्वपूर्ण संदेश दिए। उन्होंने कहा क...